Tuesday 23 February 2016

सिंहस्थ : परिवहन विभाग को न बजट मिला न अमला

सिंहस्थ उज्जैन 2016 के मद्देनजर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। 50 लाख रुपए का बजट विभाग ने तैयार किया है। जिसमें विभागीय कार्यों सहित सिंहस्थ में होने वाले व्यय शामिल हैं। अतिरिक्त अमले की भी मांग अफसरों ने की है मगर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
सिंहस्थ में परिवहन विभाग के पास प्रमुख जिम्मेदारी वाहनों के सुचारू आवागमन की है। विभाग की ओर से सिंहस्थ के तहत पचास लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसके अलावा अफसरों ने अतिरिक्त अमला मांगा है। पिछले दिनों एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उज्जैन आए थे। बैठक के दौरान उनके समक्ष अफसरों ने बजट संबंधी मुद्दा उठाया था। उन्होंने आश्वस्त किया था कि जल्द ही बजट प्राप्त होगा। अतिरिक्त अमला भी उपलब्ध करा दिया जाएगा मगर अब तक ऐसा नहीं हुआ। ई-रिक्शा के परमिट अब तक जारी नहीं सिंहस्थ संबंधी कार्यों में विभाग पिछड़ गया है। मेला क्षेत्र में 100 ई-रिक्शा चलाने की बात अफसरों ने कही है। ई-रिक्शा चालकों को परमिट अलॉट नहीं हुए हैं। बिना परमिट ही ई-रिक्शा को दौड़ाया जा रहा है। दूसरी ओर मेले के लिए मैजिक और सिटी बसों के लिए नए रूट बन चुके हैं। मगर अधिकारी किराया सूची तय नहीं कर पाए हैं। -सिंहस्थ के लिए बजट का प्रस्ताव तैयार कर भेज चुके हैं। उम्मीद है जल्द ही बजट और अतिरिक्त अमला प्राप्त हो जाएगा। Referred by : Nayi Duniya

No comments:

Post a Comment