Thursday 24 December 2015

निरंजनी अखाड़े ने महामण्डलेश्वरो के लिए 75 एकड़ जमीन मांगी


उज्जैन :

तपोनिधि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने मेला प्रशासन से महामंडलेश्वरों के शिविर के लिए 75 एकड़ जमीन आवंटन की मांग की है।इसके पूर्व श्री निरंजनी और आनंद अखाड़े ने जमीन आवंटन के लिए एक सौ एक मण्डलेश्वरो   की लिस्ट प्रशासन को सौपी थी। मेला पृबन्धक  महंत रवींद्र पुरीजी महाराज ने मंडलेश्वरनगर बसाने के लिए बड़नगर रोड पर जमीन की मांग की है।देश के चार स्थानों पर लगने वाले कुंभ में श्री निरंजनी अखाड़े के साथ आनंद अखाड़े का शिविर लगता है। शाही स्नान में भी दोनों अखाड़े साथ-साथ शामिल होते हैं। महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के साथ कुंभ मेले में महामंडलेश्वर अलग से शिविर लगाते हैं। मेला प्रशासन ने बड़नगर रोड एवं उजड़खेड़ा में जमीन तय की है। जमीन आवंटित होते ही शिविर की तैयारियां प्रारंभ हो जाएंगी।


No comments:

Post a Comment