Monday 28 December 2015

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को मिलेगा देश के हर प्रांत का स्वाद

उज्जैन:

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को देश के हर प्रांत का स्वाद मिलेगा। देश की नामचीन संस्थाएं मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन कराएंगी। संस्थाओं ने प्रमुख स्थानों पर जमीन आवंटन की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि देश-विदेश से आने वाली जनता के लिए भोजन समेत अन्य सेवाकार्य के लिए उन्हें जमीन आवंटित की जाए। मेला प्रशासन संस्थाओं के बारे में जानकारी जुटा रहा है। विचार विमर्श के बाद संस्थाओं को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

सिंहस्थ में मालवा के मशहूर दाल बाफले के साथ दक्षिण के इडली डोसा का स्वाद भी श्रद्धालु चख सकेंगे। गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उड़ीसा, दक्षिण भारत के बेंगलुरू, उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर की संस्थाओं ने सेवाकार्य के लिए जमीन आवंटन की मांग की है।

ताड़केश्वर रामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट (पाली राजस्थान) के कमल किशोर शर्मा ने बताया कि सिंहस्थ के दौरान ट्रस्ट की ओर से प्रमुख पर्व के दिन अलग-अलग व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा। दिल्ली के मनोहर शााी भी भंडारा चलाएंगे। अमृतसर के कश्मीर सिंह भूरीवाले ने बताया कि अलग-अलग दिनों में व्यंजन की व्यवस्था भी बदलती रहेगी।
इन्होने भी मांगी जमीन   
बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी की संस्थाओं ने भंडारा चलाने के लिए जमीन की मांग की है। राघव महिला सेवा संस्थान की हेना देवी और पूर्णिमा देवी ने बताया कि कुंभ मेला  के समय हमारी संस्था बिहार का प्रमुख व्यंजन बाटी-चोखा खिलाकर श्रद्धालुओं की सेवा करेगी।

महाराष्ट्र का वेंकटेश चैरिटेबल ट्रस्ट, कबीरपंथी बड़ौदा, दादू पंथी, डेरा गरीब दासीधाम जालंधर पंजाब, आचार्य पीठ कोठी झज्जर हरियाणा, अखिल सनातन हर-हर महादेव संस्था महाराष्ट्र, अन्नापूर्णा आश्रम नासिक महाराष्ट्र, ओमकार आश्रम बेंगलुरू, वेदाश्रम ट्रस्ट बड़ौदा समेत अनेक संस्थाओं ने निशुल्क भोजन की व्यवस्था करने के लिए मेला प्रशासन से जमीन की मांग की है।

Reffered from: naidunia.jagran.com 

No comments:

Post a Comment