Friday 25 December 2015

किन्‍नर अखाड़े को अब तक नहीं मिली जमीन

उज्जैन:

पहली बार शामिल 
होगें सिंहस्थ मैं किन्नर भी , और उनके लिए अलग से अखाड़े की जमीं भी दी जाएगी। लेकिन किन्‍नर अखाड़े को सिंहस्थ में कैंप लगाने के लिए अब तक जमीन आवंटित नहीं हुई है। अब अखाड़े के प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री से मिलकर जमीन सहित अन्य सुविधाओं की मांग करेंगे।
अखाड़े के संरक्षक ऋषि अजयदास ने बताया कि किन्न्र अखाड़े का कैंप लगाने के लिए आवेदन देकर चिंतामण मेला क्षेत्र में 15 बीघा जमीन चाही है। मेला प्रशासन ने अब तक जमीन आवंटन संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जमीन आवंटन के साथ अन्य अखाड़ों के समान मेला प्रशासन से सुविधा भी मांगी जाएगी।

इसके लिए प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह से समय मांगा है। समय मिलते ही किन्न्र अखाड़े की सिंहस्थ के लिए बनाई गई योजना से उन्हें अवगत कराया जाएगा। अभी किन्न्र अखाड़ा हासामपुरा में स्थापित किया गया है। सिंहस्थ में देश-विदेश से 10 हजार से अधिक किन्‍नर भागीदारी करेंगे। प्रभारी मंत्री से एक-दो दिन में समय मिलने की उम्मीद है। 

No comments:

Post a Comment