Wednesday 23 December 2015

सिंहस्थ क्षेत्र में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति बीमित हो जायेगा



उज्जैन में वर्ष 2016 में होने जा रहे सिंहस्थ के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइकर्स दल देश के विभिन्न क्षेत्र के लिये निकले हैं। यह दल 19 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर विभिन्न नगर में सिंहस्थ-2016 का आमंत्रण देंगे। नई दिल्ली में बाइकर्स दल का सहयोग करने वाले महेश सिंह राणा ने पिछले दिनों वैष्णो देवी पहुँचकर सिंहस्थ की प्रचार सामग्री श्रद्धालुओं में वितरित की। इस दौरान उन्होंने माँ वैष्णो देवी मंदिर के महंत अमीरचन्द को भी सिंहस्थ संदर्भ की प्रचार सामग्री भेंट की। बाइकर्स दल ने हरिद्वार के प्रमुख आश्रम और मंदिरों में पहुँचकर श्रद्धालुओं को सिंहस्थ का आमंत्रण दिया। इसके साथ ही दल ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ पहुँचकर आचार्य बालकृष्ण को भी सिंहस्थ की प्रचार-सामग्री भेंट की। डिजिटल मीडिया पर भी छाया है सिंहस्थ उज्जैन में प्रत्येक 12 वर्ष के अंतराल में होने वाले सिंहस्थ-2016 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये डिजिटल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंहस्थ
की ब्राण्डिंग जमीन से लेकर आसमान तक हो रही है। देश की प्रमुख वेबसाइट टाइम्स ऑफ इण्डिया डॉट कॉम, वेबदुनिया डॉट कॉम तथा दैनिक भास्कर डॉट कॉम पर सिंहस्थ के विज्ञापन प्रसारित किये गये हैं। इन विज्ञापन में सिंहस्थ के दौरान धार्मिक स्नान की तिथियों को भी दर्शाया गया है। यह जानकारी वेबसाइट पर सिंहस्थ की पूर्ण अवधि के दौरान रहेगी। एयर इण्डिया के 10 एयरक्राफ्ट की सीट बेक डिवाइस पर भी सिंहस्थ के विज्ञापन प्रदर्शित किये गये हैं। इसके अलावा मुम्बई एवं नई दिल्ली हवाई अड्डे पर 70 डिजिटल स्क्रीन पर सिंहस्थ की जानकारी पर केन्द्रित विज्ञापन प्रदर्शित किये गये हैं। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में भू-खण्ड आवंटन की स्वीकृति ऑनलाइन भी उज्जैन में वर्ष 2016 में होने वाले सिंहस्थ में मेला क्षेत्र में भू-खण्ड आवंटन का काम तेजी से किया जा रहा है। आवेदकों से भू-खण्ड आवंटन के आवेदन ऑनलाइन भी प्राप्त किये जा रहे हैं। मेला कार्यालय द्वारा भू-खण्ड स्वीकृति की स्थिति ऑनलाइन भी भेजी जा रही है। इसके लिये आवेदक द्वारा अपने आवेदन में ई-मेल आई.डी. की जानकारी दिया जाना आवश्यक किया गया है। मेला क्षेत्र में जिस आवेदक को भू-खण्ड आवंटित किया गया है, उसकी जानकारी आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भी दी जा रही है। मेला क्षेत्र में भू-खण्ड आवंटन के बाद संबंधित शासकीय विभाग द्वारा भू-खण्ड पर अपनी सेवाएँ देने की कार्यवाही तत्काल शुरू की जा रही है। इनमें मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग शामिल हैं। इन विभागों द्वारा स्वीकृति की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया गया है। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में राज्य सरकार के सभी विभाग द्वारा तेजी से कार्य कर रहे हैं। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लगभग शत-प्रतिशत विद्युत खम्बे स्थापित किये गये हैं। मेला क्षेत्र के हर सेक्टर के विद्युत खम्बों का रंग अलग-अलग होगा। प्रत्येक बिजली खम्बे पर नम्बर अंकित किये जायेंगे। कम्पनी द्वारा 45 किलोमीटर क्षेत्र में 11 के.व्ही. विद्युत लाइन चार्ज कर दी गयी है। कम्पनी द्वारा इनर रिंग रोड और वाकणकर ब्रिज से सेटेलाइट टाउन तक अतिरिक्त खम्बे लगाये जा रहे हैं। मेला कार्यालय में विद्युत कम्पनी का एक कर्मचारी तैनात किया गया है, जो आवेदन प्राप्त करने का कार्य कर रहा है। पंचक्रोशी मार्ग पर ग्रामीण टूरिज्म के चार केन्द्र पंचक्रोशी मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये चार स्थान पर ग्रामीण टूरिज्म केन्द्र बनाये जा रहे हैं। यह केन्द्र जनवरी में बनकर तैयार हो जायेंगे। पंचक्रोशी मार्ग पर 61 हजार 434 पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किये गये हैं। विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लकड़ी के अस्थाई डिपो बनाये जायेंगे। इन डिपो के माध्यम से श्रद्धालुओं को जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवायी जायेगी।

Reffered from: http://rajkaaj.com/news/every-person-visiting-simhastha-to-get-insured.php

No comments:

Post a Comment