Friday 20 May 2016

शिप्रा नदी के 12 किमी क्षेत्र में तीन दिन में करेंगे पौधारोपण


गंगा एक्शन प्लान बनाने वाले स्वामी चिदानंद शिप्रा एक्शन प्लान ला रहे हैं। दान के पौधे से शिप्रा के किनारे हरीतिका से आच्छादित होंगे। अगस्त में 12 किमी के क्षेत्र में तीन दिन तक यह अभियान चलेगा।

आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, स्वामी बाबा रामदेव, कार्ष्णिगुरु शरणानंद, संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, अनूप जलोटा, अनुराधा पोड़वाल सहित संतों, नेताओं और कलाकारों से पौधे दान में लिए जा रहे हैं। स्वामी चिदानंद बताते हैं कि शिप्रा एक्शन प्लान बनाया जा
रहा है, इसमें समाजसेवी व दानदाता आगे आ रहे हैं। अध्यक्ष मां शिप्रा और हम सब उसके सदस्य बन रहे हैं। एक्शन प्लान में कई स्तरों पर चिंतन किया है। लक्ष्य, रणनीति और चुनौती को सामने रखकर काम शुरू होगा। पूरा प्लान पांच वर्ष में पूरा करना है। प्रयास यह होगा कि इस अवधि में शिप्रा के किनारों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में डेवलप किया जाए। बारिश का पानी तो संचय करें ही मिट्टी के कटाव को भी रोका जाए। प्रोजेक्ट में निजी भूमि स्वामी चुनौती है। सरकार के साथ मिलकर उनसे बात करेंगे और प्रोजेक्ट में उनकी सहभागिता तय की जाएगी। स्वामीजी ने बताया कि एक फिल्म बनाकर नदी के किनारे के गांवों में दिखाई जाएगी, जिससे वे नदी का महत्व समझ सकें। उन लोगों की नदी मित्र कमेटी बनाई जाएगी।

इन पौधों का होगा रोपण : शिप्रा के किनारों पर नीम, आम, बरगद, पीपल, जामुन, बांस, रुद्राक्ष, बेल, अर्जुन, आंवला, गूलर, बेर, इमली, शहतूत के साथ फूल के पौधे व घास लगाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment