Friday 6 May 2016

जूना अखाड़ा में एक हजार से ज्यादा ने ली नागा संन्यासी की दीक्षा

 जूना अखाड़ा के एक हजार से ज्यादा दीक्षार्थी गुरुवार को जब शिप्रा नदी के भूखी माता पर तर्पण करने घाट पर पहुंचे तो पानी में पहली डुबकी लगाते ही तेज बारिश शुरू हो गई। साधुओं ने हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए स्नान किया और इसके बाद तर्पण की क्रिया पूरी की। तेज बारिश और साधुओं के स्नान को देखकर वहां मौजूद अखाड़े के अन्य संत भी कहने लगे आज से पहले सिंहस्थ में ऐसे मौके पर कभी बारिश नहीं हुई।

दत्त अखाड़ा जोन स्थित जूना अखाड़ा में गुस्र्वार सुबह 7 बजे से दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई। 24 घंटे चलने वाली प्रक्रिया के तहत सुबह सबसे पहले पंच केश विसर्जन क्रिया हुई। इसके तहत अखाड़े की चारों मढ़ियों के दीक्षार्थियों का मुंडन किया गया। मुंडन के बाद दोपहर तक सभी कैंप में ही बैठे रहे और हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा।
पूरी क्रिया के दौरान दीक्षार्थियों ने केवल पानी व फलहार ही ग्रहण किया। मुंडन क्रिया के बाद दोपहर 3.53 बजे सभी जयघोष करते हुए कतारबद्ध होकर तर्पण के लिए शिप्रा नदी के भूखी माता घाट के लिए रवाना हुए।
more on : Simhastha Ujjain 2016

No comments:

Post a Comment