Wednesday 4 May 2016

सिंहस्थ- महानिर्वाणी में आग से 8 कॉटेज खाक

बड़नगर रोड़ स्थित श्री महानिर्वाणी आचार्य गद्दी में मंगलवार दोपहर 4 बजे शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। जिससे यहां बने 8 कॉटेज पूरी तरह जल गए। भीतर रखा श्रद्धालुओं का नकदी, कपड़े, अटैचियां व अन्य सामान खाक हो गया। घटनास्थल पर तत्काल 6 दमकल पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 4 बजे चाय पीने के लिए सभी लोग कॉटेज से बाहर आए थे। उसी दौरान शॉर्ट शर्किट से कॉटेजों में आग लग गई। देखते ही देखते 8 कॉटेज जलकर खाक हो गई। उसमें रखा करीब 80 लोगों का सामान, नकदी, मोबाइल एवं कॉटेज मे लगे कूलर, कुर्सियां, गद्दे, पंखे व अन्य सामग्री जल गई। घटना स्थल पर आते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाइन काट दी गई।


कलकत्ता से आईं अरुणा अग्रवाल ने कहा कि कॉटेज से चाय पीने बाहर आए थे। चाय पी ही रहे थे और आग लग गई। आग से 2 मोबाइल फोन, 10 हजार नकद, कपड़े व चांदी की अंगूठी जल गई। बीकानेर से आए कुसुम, जया व आशा खंडेलवाल ने बताया कि आग में हमारा करीब 15 हजार रुपए का सामान, 5 हजार रुपए नकद और बस टिकट जल गए। घटनास्थल पर कलकत्ता के एक बुजुर्ग के आग में करीब 5 लाख रुपए जलने की भी चर्चा रही। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
More on: Simhastha Ujjain

No comments:

Post a Comment