Monday 2 May 2016

गर्मी का आपकी सेहत पर पड़ रहा यह असर, एक ही दिन में 7790 लोग पहुंचे अस्पताल

उज्जैन.एक तो पारा 42 डिग्री पर और दूसरा सड़कों पर हजारों की संख्या में वाहन। इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। धूल, धुंए से आंख, श्वास संबंधी रोग हो रहे हैं तो तेज धूप से उल्टी, दस्त, बुखार व त्वचा के रोग। मई के पहले ही दिन 7790 मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा मरीज बुखार और उल्टी दस्त के सामने आए हैं। गर्मी से खुद को बचाने के साथ में शरीर में पानी की कमी न होने दें। आप रोजाना तीन से चार लीटर पानी पीए।


कैसे रखे अपनी सेहत का ख्याल

जिला अस्पताल व मेला क्षेत्र में बनाए गए जोन अस्पताल, सेक्टर अस्पताल व सेक्टर अस्पताल में ओआरएस का पैकेट नि:शुल्क उपलब्ध हैं। एक लीटर पानी में एक पैकेट मिला लें, उसे प्यास लगने पर पीते जाएं। इससे आपके शरीर में नमक व पानी की कमी पूरी होती रहेगी। पैरासिटामॉल टेबलेट साथ में रखें। तेज बुखार आने पर इसे दिन में तीन बार लें।

इधर स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा

भीषण गर्मी के मद्देनजर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सूरज डामोर ने व्यवस्थाओं की उज्जैन आकर समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को नालियों की सफाई व आवश्यक तकनीकी सहयोग देने के निर्देश दिए। साथ ही मच्छर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यहां करें काॅल

स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0734-4061041 व जिला अस्पताल की इमरजेंसी के नंबर 2550102, 2550017, आरएमओ कार्यालय 2557202 पर कॉल कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment