Thursday 19 May 2016

पंडाल में आग, 200 भक्तों ने भागकर बचाई जान


 पीपलीनाका में बुधवार शाम सात बजे खालसा श्रीचंद्रहंस जी महाराज मथुरावाले के आश्रम में भागवत कथा के दौरान आग लग गई। पंडाल में मौजूद करीब 200 श्रद्धालुओं ने भागकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने एक घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक पूरा आश्रम जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में करीब 10 से 12 लाख के नुकसान का अनुमान है।



बाबा के मुताबिक आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी। सबसे पहले घासफूस की बनी कुटिया में आग लगी। हवा चलने से आग की लपटों ने बगल की पांच कुटिया को भी चपेट में ले लिया। अग्निकांड में पूरा आश्रम नष्ट हो गया। बाबा के मुताबिक करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। भक्तों का सामान, पंडाल और मंदिर की दान पेटी में करीब 25-30 लाख नकदी और गहने रखे थे, सभी जल गए। बाबा ने बताया भक्तों को पड़ोस के पंडालों में भोजन प्रसादी और सोने की व्यवस्था की है। गुरुवार को कलेक्टर से मुआवजे की मांग करूंगा। नहीं मिला तो अनशन पर बैठूंगा। बाबा ने बताया खाकचौक फायर स्टेशन को फोन से आग लगने की सूचना दी थी लेकिन कोई गाड़ी नहीं आई। करीब 45 मिनट बाद मैं खुद गया तो गाड़ी आई। इधर एसपी फायर राजेश सहाय ने बताया आग की सूचना मिलते ही दमकल को रवाना कर दिया था। सड़क पर भीड़ अधिक होने से पहुंचने में थोड़ा समय लगा। जलकर नष्ट हुए पंडाल में अनुयायियों की भीड़। 

No comments:

Post a Comment