Tuesday 3 May 2016

अमृत स्नान में बढ़ेगी नागा संतों की संख्या

9 मई को होने वाले दूसरे अमृत स्नान में नागा संतों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। दरअसल हरिद्वार में अर्धकुंभ के समापन के बाद साधुओं ने उज्जैन का रुख किया है। साधुओं की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन भी इंतजाम में लग गया है। जानकारी के मुताबिक पहले अमृत स्नान के समय संतों की संख्या कम थी। पंचकोशी यात्रा प्रारंभ होने के साथ श्रद्धालुओं के साथ नागा साधु-संत की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
निरंजनी अखाड़े के मेला प्रबंधक महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि सात मई तक हजारों की संख्या में साधु-संत अखाड़े पहुंच जाएंगे।

14 अप्रैल को हरिद्वार के अर्धकुंभ का समापन हुआ है। मेले के समापन के बाद संत उज्जैन की ओर आना शुरू हो गए हैं। सिंहस्थ के दूसरे स्नान की तैयारियां पूर्ण हो गई है। साधु-संतों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाएंगी। सुरक्षा से लेकर सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहेगी।

More on: Simhastha ujjain

No comments:

Post a Comment