Wednesday 4 May 2016

पारदी डेरे पर तड़के पुलिस का छापा दर्जन भर पारदियों को पूछताछ के बाद छोड़ा

सिंहस्थ क्षेत्र में हाे रही चोरी को रोकने के लिए पुलिस ने मंगलवार तड़के पारदियों के डेरे पर दबिश दी। तलाशी में न तो चोरी के रुपए मिले और न सामान। दर्जन भर पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसके बाद छोड़ दिया। पांच दिन पहले ही चिंतामन ब्रिज के नीचे पुलिस ने दबिश देकर पांच लाख नकदी और कपड़े आदि बरामद किए थे। महाकाल पुलिस ने 35 से अधिक लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

डेरे में मची खलबली 

सिंहस्थ मेला में कार का शीशा फोड़कर और घाटों से बैग चाेरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस तरह की लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि कानून व्यवस्था संभाले या फिर यातायात। ऊपर से चोरों ने उसकी नाक में दम कर रखा है। मेला क्षेत्र से रोजाना करीब 50 लोगों के सामान चोरी हो रहे हैं। इनमें कुछ ही ऐसे हैं जो थाने पर शिकायत करते हैं। बाकी कोर्ट के चक्कर से बचने के लिए रिपोर्ट ही नहीं दर्ज कराते हैं। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे एएसपी सिटी अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भूखीमाता प्रथम राकेश , द्वितीय और चिंतामन गणेश अस्थाई थाने की फोर्स ने भूखीमाता पार्किंग के पास पारदियों के डेरे पर दबिश दी। दबिश पड़ते ही डेरे में अफरा तफरी मच गई। कुछ पारदी भागने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। डेरे में करीब दो सौ से अधिक पुरुष, महिलाएं व बच्चे थे। सभी के डेरे में बारी-बारी से छानबीन की गई। दबिश के दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों में विवाद भी हुआ। हालांकि डेरे से कोई चोरी का माल नहीं मिला। भूखीमाता प्रथम अस्थाई थाने के टीआई राकेश ने बताया कि करीब दर्जन भर पारदियों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया है।

रात में बनाई थी रणनीति 

डेरे पर दबिश की योजना सोमवार रात में ही एसपी एमएस वर्मा और एएसपी सिटी अमरेंद्र सिंह ने बना ली थी। योजना के मुताबिक मंगलवार तड़के पांच बजे दबिश दी गई।
More on: Simhastha ujjain

No comments:

Post a Comment