Thursday 19 May 2016

प्रशासन ने माना तीन दिन चुनौती भरे, सबसे ज्यादा श्रद्धालु आएंगे

प्रशासन ने मेले के आखिरी के तीन दिनों को चुनौती भरा माना है। इस अवधि में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं। इसके लिए कलेक्टर कवींद्र कियावत ने बुधवार को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को चिट्ठी लिखकर व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

मेला अवधि में अब तीन दिन शेष है,इन आखिरी दिनों
में शिप्रा नदी व मेला क्षेत्र में भारी भीड़ आ सकती है। प्रशासन इन दिनों को चुनौती भरा मान रहा है। कलेक्टर द्वारा लिखी गई चिट्ठी के अनुसार-हमारे पास मेला अवधि के तीन दिन शेष हैं। जिसमें सर्वाधिक श्रद्धालुओं का आगमन मेला क्षेत्र में होगा। इस दौरान हमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अब तक जो आपने सेवाएं दी हैं उसकी प्रशंसा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई है। सिंहस्थ मेला अवधि सिर्फ 21 मई तक है, किंतु इसके बाद अभ्ज्ञी मेला क्षेत्र में साधू-संतों एवं श्रद्धालुओं का अवागमन 28 मई तक बने रहने की संभावना है। विभागों के अमले को साथ लेकर बठै व उनका मनोबल बढा़ ते हुए उन्हें अवगत कराए कि उन्हें अपनी सेवाएं इसी उत्कृष्टता के साथ में 28 मई तक निरंतर बनाए रखना है।

मेले में बुधवार को भी यातायात बेतरतीब रहा। पाइप ले जा रहे ट्रैक्टर से लोग परेशान हुए।

10 दिन इन सुविधाओं पर जोर 

विशेष रूप से 18 मई से 28 मई तक पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व सीवेज के साथ में यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। आप त्रुटिरहित व्यवस्था करें और सिंहस्थ को शासन की अपेक्षा अनुरूप सफल बनाए। नोट:जानकारी पत्र के अनुसार।

मेला खत्म होने के बाद सात दिन और करना होगी ड्यूटी 

सिंहस्थ मेला भले ही निर्धारित अवधि के तहत 21 मई को खत्म हो जाएगा लेकिन मेला क्षेत्र में सरकारी अमले की ड्यूटी व व्यवस्थाएं 28 मई तक जारी रहेगी। यानी जिसकी डयूटी जहां चल रही है, उसे वहीं करना होगी, पानी, बिजली व सुरक्षा के इंतजाम इस अवधि तक रहेंगे। कलेक्टर कवींद्र कियावत ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को चिट्ठी लिखकर अमले की डयूटी जारी रखी जाने व मेला क्षेत्र में दी जा रही सुविधाएं पूर्ववत 28 मई तक उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। विभिन्न विभागों के करीब 10 हजार अधिकारी-कर्मचारी व 16 हजार पुलिस जवान मेला क्षेत्र में डयूटी दे रहा है। 

No comments:

Post a Comment