Tuesday 10 May 2016

दो वनरक्षकों की सड़क हादसे में और एक की करंट से मौत

सिंहस्थ ड्यूटी में इंदौर से आए दो वनरक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा सोमवार को हुए अन्य हादसों में मंगलनाथ जोन स्थित एक शिविर में ठहरे राजस्थान के श्रद्धालु की नहाते समय करंट से और आगर रोड पर बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।
डीएफओ राजीव मिश्रा ने बताया कि सिंहस्थ ड्यूटी में
इंदौर से रविवार रात 12 बजे वन विभाग के आठ कर्मचारियों का एक रेस्क्यू दल आया था, जिसमें नवलखा निवासी प्रवीण चौहान और तीन इमली निवासी नरेंद्र वर्मा भी थे। डीएफओ ने बताया कि सोमवार को जूना अखाड़े के शाही स्नान जुलूस में हाथी भी शामिल थे। इसलिए रेस्क्यू टीम जुलूस के साथ थी। तड़के पांच बजे स्नान के बाद दोनाें कर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित कैंप में आ गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे दोनों बाइक से मेला क्षेत्र घूमने निकले थे। इंदौर हाइवे पर तपोभूमि के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। एक अन्य सड़क दुर्घटना में रतलाम से आए नरेशपाल की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे एसआई आरएस चौहान ने बताया दोपहर करीब 12 बजे नरेश बाइक लेकर आगर रोड पर जा रहा था। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
More on: Simhastha ujjain 2016

No comments:

Post a Comment