Monday 9 May 2016

भीड़ बढ़ते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूले, अनेक बार लगा जाम

अब तक सिंहस्थ में कम भीड़ आने से परेशान मेला प्रशासन के भीड़ बढ़ते ही हाथ-पांव फूल गए। रविवार को दूसरे अमृत स्नान से एक दिन पहले ही भारी
भीड़ उमड़ आई। इतनी, जितनी अब तक नहीं दिखी। इससे सिंहस्थ क्षेत्र और शहर के कई मार्गों पर बार-बार जाम से वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते रहे। घाट क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। सिंहस्थ शुरू होने के बाद पहली बार सैटेलाइट टाउन पर भी वाहन नजर आए। इंदौर रोड पर सबसे ज्यादा
दबाव रहा। सिंहस्थ बायपास से आने वाले वाहनों को सांवराखेड़ी सैटेलाइट टाउन में रोक दिया गया।

यातायात की लचर व्यवस्था से इंदौर रोड से आने वाले वाहन खेतों के बीच से आगे निकल गए। खाली सड़क पर पासधारी वाहन भी रोक दिए गए। इंदौर के महेंद्र चौकसे, आनंद चौकसे एवं राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस की मनमानी से उन्हें छह किमी पैदल खेतों के बीच चलना पड़ा।
वाहनों के बेतरतीब ठंग से चलने के कारण रिंग रोड पर कई घंटे जाम लगा रहा। उधर, नानाखेड़ा बस अड्डा, तीन बत्ती, चिंतामन गणेश ओवरब्रिज, किन्नार अखाड़ा ओवरब्रिज, मोहनपुरा तिराहा, मुल्लापुरा चौराहा, सदावल, अंबोदिया, कार्तिक मेला ग्राउंड के पास पूरे दिन जाम लगा रहा। जाम को हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पीली बत्ती लगे वाहनों में घूमते रहे अफसरों के परिजन मेला क्षेत्र में पासधारी वाहनों तक को रोक दिया गया। दूसरी ओर कई पीली बत्ती लगे वाहनों में अफसरों के परिजन घूमते हुए नजर आए। पुलिसवालों ने श्रद्धालुओं से की अभद्रता सिंहस्थ की व्यवस्था में लगे पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है। रविवार को भी मेला क्षेत्र में वही नजारा दिखा। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से अभद्र तरीके से पेश आ रहे थे। कहने को सिंहस्थ से पहले सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार की सीख ट्रेनिंग में दी गई थी, मगर मैदान में पुलिस जवान लोगों को सही पता तक नहीं बता रहे हैं।

No comments:

Post a Comment