Thursday 12 May 2016

इंदिरा गांधी से लेकर मलाला तक हैं यहां

निनौरा के वैचारिक कुंभ में विश्व की आधी आबादी पर भी फोकस किया गया है। डोम की दो बड़ी प्रदर्शनियां 'शक्ति कुंभ' को समर्पित की गई है। वैदिक काल से कलयुग तक महिलाओं की गाथाओं को अलग-अलग चित्रों में दर्शाया गया है। यहां देश की पहली महिला प्रधानमंत्री से लेकर पाकिस्तान की बेटी मलाला की तस्वीर देखी जा सकती है।

वैचारिक कुंभ में कृषि, स्वच्छता, संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा होगी और महिला शक्ति पर भी विद्वान
अपनी बात रखेंगे। कुंभ के दौरान बांटे जा रही प्रकाशन सामग्री में शक्ति कुंभ का भी जिक्र किया गया है। उसमें लिखा गया है कि उज्जैन सिर्फ महाकाल की ही नगरी नहीं है महाशक्ति पीठ भी है।

यहां महाकाल के साथ हरसिद्धि और गढ़कालिका के मंदिर भी है। यहां लगी प्रदर्शनी में हाल ही में यूपीएससी में टॉप करने वाली छात्राओं की तस्वीरें भी स्क्रीन पर डिस्प्ले की गई है। महिला सशक्तिकरण संचालनालय आयुक्त जयश्री कियावत बताती है कि कुंभ की थीम में महिला सशक्तिकरण को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।
Simhastha ujjain 2016
Kumbh mela 2016

No comments:

Post a Comment