Monday 9 May 2016

'अक्षय तृतीया' पर दूसरा शाही स्नान जारी, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा



सिंहस्थ का दूसरा अमृत स्नान पुण्य पर्व 'अक्षय तृतीया' पर सोमवार अल सुबह से शुरू हो गया। अखाड़ों के साधुओं व संतों का स्नान प्रात: 4 बजे से शुरू हो गया, दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दोपहर 12.40 के बाद
रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। देर रात ही करीब 20 लाख श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे चुके थे। स्नान के दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, कलेक्टर कवींद्र कियावत और मेला अधिकारी अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे। स्नान के लिए रथों पर सवार होकर जाते संतों के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूर्व महापौर राधेश्याम उपाध्याय ने चार पीढ़ि‍यों के साथ संतों का स्वागत किया। शिप्रा में डुबकी के लिए एक दिन पहले ही लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच चुके थे। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मौसम  विभाग ने तेज हवा और हल्की बारिश की आशंका जताई है। 18 घंटे अमृत सिद्धि योग ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर अमृत सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है। सुबह 6 से रात 12 बजे तक स्नान का विशेष मुहूर्त रहेगा।

सभी प्रवेश मार्गों पर चौकसी

दूसरे अमृत स्नान पर पुलिस चौकस हो गई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी 6 प्रमुख रास्तों समेत अंदरूनी मार्गों पर चेकिंग की जा रही है। रविवार को शहर में प्रवेश करने वाली प्रत्येक गाड़ी की चेकिंग की गई। शहर में प्रवेश के 6 प्रमुख रास्ते हैं। इनमें इंदौर, रतलाम, देवास, आगर, मक्सी व उन्हेल रोड प्रमुख है। सबसे ज्यादा इंदौर रोड से टै्रफिक आ रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इंदौर रोड से अन्य रास्तों की तुलना में सर्वाधिक वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए इस मार्ग पर ज्यादा चौकसी है।

अब इन तारीखों को स्नान
Snaan Dates

11 मई

शंकराचार्य जयंती पर्व स्नान

15 मई

वृषभ संक्रांति पर्व स्नान

17 मई

मोहिनी एकादशी पर्व स्नान

19 मई

प्रदोष पर्व स्नान

20 मई

नृसिंह जयंती पर्व स्नान

21 मई

पूर्णिमा अमृत स्नान

अगले एक-दो दिन बारिश की संभावना

मौसम केंद्र भोपाल के निदेशक डॉ.अनुपम काश्यपि ने उज्जैन में आने वाले एक-दो दिन में बारिश होने की संभावना जताई है। उनका कहना है कि गरज-चमक के साथ बारिश के अलावा तेज हवाएं चल सकती हैं। उज्जैन से सटे जिलों में भी बादलों की आवाजाही रह सकती है। तापमान बढ़ने के कारण बारिश की स्थिति बनी है।

No comments:

Post a Comment