Tuesday 3 May 2016

घाट के नजदीक जा सकेंगे वाहन, प्रशासन का दावा- नहीं चलना पड़ेगा एक किमी से ज्यादा

सिंहस्थ का पहला पर्व स्नान मंगलवार को वरुथिनी एकादशी पर होगा। स्नान पर्व के लिए शिप्रा के घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है। घाटों पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के वाहनों को निकटतम पार्किंग स्थलों तक जाने की सुविधा दी जाएगी। सिंहस्थ की शुरुआत 22 अप्रैल को पहले शाही स्नान के साथ हो चुकी है। पहला पर्व स्नान मंगलवार को होगा। पर्व स्नान के लिए भी देशभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेले में लगातार भीड़ बढ़ रही है। शनिवार और रविवार को मेले में पंचक्रोशी श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा मालवांचल से आए पांच लाख श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। सोमवार को भी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या करीब सात लाख आंकी गई है। मंगलवार को मेले और शहर में रह रहे साधु-संत और श्रद्धालुओं और नागरिकों के अलावा बाहरी श्रद्धालुओं की संख्या भी पांच लाख से ज्यादा हो सकती है।

No comments:

Post a Comment