Thursday 12 May 2016

सिंहस्थ में पायलट बाबा के शिविर में 41 विदेशियों की तबीयत बिगड़ी -


सिंहस्थ में आए 41 विदेशियों की बुधवार रात तबीयत खराब हो गई। ये सभी पायलट बाबा के यहां रुके थे। सभी को जिला और माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। सीएमएचओ डॉ. एनके त्रिवेदी ने बताया कि सभी को डिहायड्रेशन की शिकायत हुई है। जानकारी के अनुसार पायलट बाबा के शिविर में रह रहे कुछ विदेशियों का स्वास्थ बुधवार रात को अचानक खराब हो गया। इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बीमारों की संख्या बढ़ती गई और आंकड़ा 41 पर पहुंच गया। सभी को उल्टी-दस्त की
शिकायत हो रही थी। अधिकांश मरीज यूरोप और जापान के नागरिक हैं। सीएमएचओ एनके त्रिवेदी ने बताया कि श्रद्धालु डिहायड्रेशन का शिकार हुए हैं।

फूड पॉयजनिंग से इंकार

सीएमएचओ त्रिवेदी ने फूड पॉयजनिंग की आशंका से इंकार किया। उनका कहना था कि गर्मी और पानी की कमी के कारण विदेशी श्रद्धालुओं उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है। सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।

शिप्रा में नहाकर आए थे

पायलट बाबा के शिविर में व्यवस्थाएं देख रहे स्वामी शैलेषानंद ने बताया कि कुछ भक्तों को डिहायड्रेशन की शिकायत हुई है। ये श्रद्धालु शिप्रा से नहाकर शिविर में लौटे थे। रात को इनका स्वास्थ बिगड़ा। सभी का उपचार किया जा रहा है।

Simhastha news ujjain

Simhastha ujjain 2016

No comments:

Post a Comment