Wednesday 4 May 2016

धर्म संसद में राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा


सिंहस्थ के मौके पर राम जन्म मंदिर निर्माण का फैसला तय है। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। 6 मई को धर्म संसद में मंदिर निर्माण पर मंथन होगा। यह दावा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत जन्मेजयशरणदास महाराज ने किया। उन्होंने बताया कि 6 मई को दोपहर 2 से 6 बजे तक होने वाली धर्म संसद और संत सम्मेलन में देश भर से 10 हजार संतों-महंतों, धर्माचार्यों, आचार्यों, पीठाधीश्वरों, चिंतकों, विचारकों के आने की उम्मीद है।


तीनों वैष्णव अखाड़ों के श्रीमहंत, महंत, जगदगुरु आदि भी आएंगे। कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती, श्रीमहंत अवध किशोर बापूजी, दिगंबर अखाड़ा महामंत्री वैष्णवदास, श्रीमहंत रामकिशोर दास, श्रीमहंत चंद्रदेवदास, श्रीमहंत योगीराज, महंत श्री मंजूलदास, कामताशरण, अंजनीशरण, कोठारी नंदलालदास, श्यामशरणदास, श्यामदास नटवारा, रामशंकरदास, अवधेशकुमार दास बड़े भक्त माल आदि आ रहे हैं।
read more....

No comments:

Post a Comment