Monday 25 April 2016

सिंहस्थ कुंभ: नागा साधुओं में झड़प, 1 घायल

धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में मामूली विवाद में रविवार को दिगंबर अखाड़े के दो नागा साधु आमने-सामने आ गए. उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक साधु को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.


शुक्रवार को हुआ पहला शाही स्नान

उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ एक महीने तक चलेगा. शुक्रवार को यहां पहला शाही स्नान हुआ, जिसमें देश-दुनिया से जुटे करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. बता दें, बारह वर्ष बाद शुक्रवार को ग्रह नक्षत्रों का वह कल्याणकारी योग बना और इसके साथ ही सिंहस्थ का आगाज हुआ. इस दिन सिंह राशि में बृहस्पति के स्थित होने के कारण उज्जैन के कुंभ को सिंहस्थ कहा गया है.


वैचारिक कुंभ का भी होगा आयोजन

इस बार का सिंहस्थ कुछ अलग है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सिंहस्थ में धर्म और मानवता के कल्याण के लिए संतों के प्रवचन और 

मार्गदर्शन के अलावा देशकाल और परिस्थितियों को लेकर एक वैचारिक कुंभ का आयोजन भी हो रहा है. यह आयोजन 12, 13 और 14 मई को तीन दिन चलेगा.


No comments:

Post a Comment