Friday 22 April 2016

अब दो ही शाही स्नान बाकी

-सदी के दूसरे सबसे बड़े धार्मिक मेले में शुक्रवार को पहले शाही स्नान में एक भी शंकराचार्य नहीं पहुंचा। चारों पीठों के शंकराचार्य अगले माह आएंगे।
- जूना अखाड़ा ने शाही स्नान में सबसे पहले डुबकी लगाई। इनके बाद अग्नि और आह्वान अखाड़े और उसके बाद साध्वियों ने डुबकी लगाई।
-तत्कालीन शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंदजी, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर पायलट बाबा, परमहंस नित्यानंद, महामंडलेश्वर दाती महाराज आदि संतों ने भी पुण्य कमाया।


अब दो ही शाही स्नान बाकी
3 मई एकादशी व्रत
6 मई स्नान पर्व
9 मई शाही स्नान
11 मई शंकराचार्य जयंती
15 मई वृषभ संक्रांति पर्व
17 मई मोहिनी एकादशी पर्व
19 मई प्रदोष पर्व
20 मई नृसिंह जयन्ती पर्व
21 मई अंतिम शाही स्नान
More on: http://goo.gl/L4kVEI 

No comments:

Post a Comment