Friday 22 April 2016

हनुमान जयंती पर वानरराज भी पहुंचे शाही स्नान करने


संभवत: वर्षों बाद ऐसा संयोग बना होगा जब सिंहस्थ महापर्व का आगाज, प्रथम शाही स्नान और हनुमान जयंती एक साथ आए हों। ऐसे में जब हजारों साधु-संतों ने शिप्रा में आस्था रूपी पुण्य की डुबकी लगाई, तो भला वानरराज कैसे पीछे रह जाते।वे भी रामघाट पहुंचे और शाही स्नान किया। हनुमान जयंती के दिन जूना अखाड़े के स्नान के साथ शुरू शाही स्नान का आनंद लेने बंदर भी यहां पहुंचे। आम आदमी को भले ही स्नान के लिए इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन इस बंदर ने शाही स्नान का भरपूर आंनद लिया।

No comments:

Post a Comment