उज्जैन। सिंहस्थ क्षेत्र में बनी एक यज्ञशाला ऐसी भी है, जहां आहुति देने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो यज्ञशाला में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह अनिवार्यता शकरवासा ग्राम परिसर त्रिवेणी घाट पर नर्मदा शिप्रा सांस्कृतिक शोध समिति उज्जैन व शुभारंभ बहुउद्देशीय संस्था महाराष्ट्र ने लागू की है। इनकी भव्य यज्ञशाला में यज्ञाचार्य जितेंद्र बैरागी द्वारा एक माह तक कुलदेव, पितृदेव शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।More on: http://goo.gl/vk2r4f
No comments:
Post a Comment