Monday 25 April 2016

मन की बात : पर्यटन का आकर्षण बन सकता सिंहस्थ

उज्जैन। सिंहस्थ का आगाज हो चुका है। देश विदेश से श्रद्धालु मोक्षदायिनी शिप्रा में स्नान के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि सिंहस्थ पर्यटन का आकर्षण बन सकता है।
उन्होंने कुंभ की विविधता, स्वच्छता व जलसंचय के प्रचार के लिए महाकुंभ पर एक फोटो स्पर्धा कराने के लिए कहा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने टि्वटर के माध्यम से इस सुझाव को सराहनीय बताते हुए जल्द ही इस पर अमल करने की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से अपने
मन की बात में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की विशेषता है कुंभ मेला। यह पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। दुनिया के कम ही लोगों को मालूम है कि किसी नदी के तट पर करोड़ों लोग आएं और शांतिपूर्ण वातावरण में महीनेभर तक रुकें।उनके अनुसार यह आयोजन इवेंट मैनेजमेंट और जनभागीदारी के लिए मानक सिद्ध हो सकता है। सोशल साइट्स पर सिंहस्थ के फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार को कुंभ पर आधारित एक फोटो स्पर्धा करना चाहिए। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने इस सुझाव का स्वागत करते हुए जल्द ही स्‍पर्धा कराने की बात टि्वटर के माध्यम से कही है।पीएम मोदी ने कहा कि यह कुंभ मेला भले ही धार्मिक आध्यात्मिक मेला हो लेकिन उसको हम सामाजिक संस्कार का अवसर भी बना सकते हैं। वे बोले कि दुनियाभर से उज्जैन आने वाले लोग यहां से स्वच्छता का संदेश लेकर जाएं। पानी के प्रति आस्था के जरिये जल संचय का संदेश देने के लिए कुंभ मेला एक अच्छा माध्यम है।

No comments:

Post a Comment