Tuesday 19 April 2016

देश के लिए यज्ञ करने आएंगे शहीदों के परिवार




मेला क्षेत्र में हर कैंप में हवन-यज्ञ होंगे। भूखी माता मंदिर के पास दत्त अखाड़ा जोन में 100 कुंडीय विष्णु महायज्ञ होगा। सात मंजिला यज्ञशाला के शिखर पर भारत माता की फोटो है वहीं यज्ञशाला तिरंगे की डिजाइन भी लगाई गई है। महायज्ञ देश के शहीदों की याद में होगा।
19 अप्रैल से 19 मई तक चलने वाले महायज्ञ में 55 लाख आहुतियां दी जाएंगी। भारत माता के जयकारे गूंजेंगे। फौजी बाबा बालक योगेश्वरदास महाराज (बद्रीनाथ) के अनुसार महायज्ञ में देशभर से 500 आचार्य आएंगे। 450 शहीदों के परिजन भी शामिल होंगे। उजडख़ेड़ा में स्वामी राधिकानंद आश्रम में 22 अप्रैल से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ होगा। 

More on: http://www.simhasthaujjain.co.in/

No comments:

Post a Comment