Monday 25 April 2016

चिता की ताजा भस्म नहीं मिली तो पुजारी ने जला दिया था अपने जिंदा बेटे को

उज्जैन/इंदौर.महाकाल मंदिर में भस्मारती में चिता की भस्म की जगह उपलों की भस्म का उपयोग करने पर आपत्ति जताने वाले कापालिक महाकाल भैरवानंद सरस्वती को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत प्रकाश पुरी ने चुनौती दी है।उन्होंने कहा भस्मारती के बारे में कापालिक अनाप-शनाप कुछ भी न कहें। उनमें दम है तो मंदिर परिसर में आकर मेरे सामने बात करें। उनको यहीं सबकुछ
अच्छे से समझा दूंगा। वहीं कापालिक बाबा का कहना है कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है। पिछले दो दिन में बड़ी संख्या में तांत्रिक, साधु-संत और आम लोग आकर मिले हैं। इन सभी का कहना है कि वह मेरी उस बात के समर्थन में हैं, जो मैंने चिता भस्म से ही आरती होने को लेकर कही है। भैरवानंदजी ने कहा है कि जल्दी ही शुभ मुहूर्त में सिंहस्थ के दौरान ही चिता भस्म लेकर महाकाल के दरबार में जाऊंगा।
More on: 

No comments:

Post a Comment