Saturday 30 April 2016

सिंहस्थ में भीड़ बढ़ने के साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ी

सिंहस्थ में भीड़ बढ़ने के साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। मेला क्षेत्र में पीएचई पाइप लाइन के माध्यम से करीब सात करोड़ लीटर पानी रोज वितरित कर रहा है। इसके बावजूद पानी के जार और बोतल बंद पानी की खूब बिक्री हो रही है। लोग रोज करीब 50 हजार लीटर से ज्यादा पानी खरीद कर पी रहे हैं।

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में पानी की व्यवस्था का जिम्मा पीएचई को दिया गया है। पीएचई द्वारा मेला क्षेत्र में
7 करोड़ लीटर (70 एमएलडी) पानी रोज मेला क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है। इसके बावजूद मेला क्षेत्र में पानी के 20 लीटर के जार व एक लीटर बोतल बंद पानी की बिक्री खूब हो रही है। पूरे सिंहस्थ मेला क्षेत्र में करीब 2 हजार से ज्यादा पानी के जार रोज पहुंच रहे हैं। ऐसे में करीब 50 हजार लीटर पानी रोज लोग खरीद कर पी रहे हैं।

शिविरों में सबसे ज्यादा डिमांड
आरओ प्लांट संचालक लक्ष्मणसिंह बिष्ट के अनुसार उनके यहां से प्रतिदिन 300 से ज्यादा जार दुकानों के अलावा विभिन्न् कैंपों में जा रहे हैं। प्रतिदिन 500-600 जार की डिमांड आ रही है लेकिन जार की उपलब्धता नहीं होने से सप्लाय नहीं हो पा रही।
प्लांट के सभी जार एक ही जगह भूखी माता क्षेत्र में लगे उत्तम स्वामी जी के उत्तम सेवा धाम में दिनभर बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। यहां प्रतिदिन एक हजार जार की खपत हो रही है। कैंप में आने वाले लोगों को शुद्ध पानी मिले इसलिए यहां जार की उपलब्धता के लिए एक आरओ प्लांट को फिक्स कर लिया गया है। प्लांट से सभी जार केवल इसी कैंप में जाते हैं।
कहीं 20 तो कहीं 40 स्र्पए जार की डिमांड को देखते हुए रेट भी अपने हिसाब से तय किए जा रहे हैं। कोई 20 स्र्पए में जार दे रहा है तो कोई 30 में। एक दिन छोड़कर जार लेने वालों से 40 स्र्पए तक लिए जा रहे हैं।
तीन जगहों से ले रहे पानी पीएचई द्वारा पानी उपलब्ध कराने के लिए गंभीर डेम, नर्मदा-शिप्रा लिंक (गऊघाट) व साहिबखेड़ी तालाब से पानी लेकर सप्लाय किया जा रहा है। इसके अलावा पीएचई ने विभिन्न् हिस्सों में 250 ट्यूबवेल भी किए हैं।

आंकड़ों में पानी की व्यवस्था
-160 एमएलडी पानी शहर और मेला क्षेत्र में सप्लाय हो रहा।
-70 एमएलडी केवल मेला क्षेत्र में
-250 ट्यूबवेल किए हैं पीएचई ने
-3 अन्य जलस्रोतों से भी ले रहे पानी।
More on:

No comments:

Post a Comment