Wednesday 20 April 2016

सिंहस्थ में आज निकलेगी बड़ा उदासीन और अग्नि अखाड़े की पेशवाई


उज्जैन बुधवार को दो अखाड़ों की पेशवाई निकलेगी। सुबह नौ बजे से श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा की शिवाजी पार्क स्थित अलख मेहरधाम से और 11.30 बजे सख्याराजे धर्मशाला से श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की पेशवाई निकलेगी। दोनों अखाड़ों की पेशवाई शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छावनी स्थल तक पहुंचेगी। बड़ा उदासीन की पेशवाई भी वैभवशाली होगी। इसमें खासतौर से पंजाबी संस्कृति की झलक िदखाई देगी। मंगलवार रात पंजाबी लोकनृत्य और लोककलाओं के कलाकारों ने अखाड़ा परिसर में पूर्वाभ्यास भी किया। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अखाड़े में आकर तैयारियां देखी।
इधर अिग्न अखाड़े के श्रीमहंत गोविंदानंदजी ने बताया कि छावनी परिसर में अब तक समतलीकरण नहीं हुआ है। मिट्टी के ढेर लगे हैं। कल पेशवाई के साथ साधु-संत यहां आएंगे तो उन्हें परेशानी होगी। श्री बडा उदासीन अखाडा पेशवाई शिवाजी पार्क, अलख मेहर धाम से शुरू होगी। सिंधी काॅलोनी चौराहा से तीन बत्ती चौराहा, टावर चौक, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर पहुंचेगी। यहां से पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर होते हुए बड़ा गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर आएगी। उसके बाद सिद्धसेन मार्ग से होते हुए श्री चंद्र धर्मशाला से दानीगेट, छोटी रपट से अखाडा छावनी मे प्रवेश करेगी। श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की पेशवाई सख्याराजे धर्मशाला देवासगेट से प्रारंभ होकर मालीपुरा, दौलतगंज, एटलस चौराहा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, ढाबा रोड से दत्त अखाड़ा के सामने से छावनी में प्रवेश करेगी। 

No comments:

Post a Comment