Monday 25 April 2016

20891 मरीजों को दिया गया उपचार

उज्जैन । सिंहस्थ महापर्व के दौरान स्वास्थ्य अमले द्वारा श्रृद्धालुओं एवं आमजनों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। मेला क्षेत्र के 6 झोन एवं 22 सेक्टर में आने वाले श्रृद्धालुओं एवं आमजनों को समुचित उपचार सेवाएं दी जा रही है। मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी अस्पतालों में अबतक सामान्य बुखार के 457 मरीज, डायरिया के 265 मरीज, श्वास संक्रमण संबंधी 373 मरीज, त्वचा संबंधी 40 मरीजों को इन अस्थायी अस्पतालों में उपचारित किया गया। सिंहस्थ महापर्व के दौरान 16 से 24 अप्रैल तक कुल
20891 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य संचालक एवं सिंहस्थ मेला प्रभारी डॉ.के.एल.साहू ने मेले आने वाले श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वे सिर पर कपड़ा बांधकर निकलें एवं केवल स्वच्छ पेयजल का ही सेवन करें। खान-पान पर नियंत्रण रखें, जिससे मेले का पूर्ण रूपेण लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मलेरिया से बचाव हेतु विभाग द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग एवं दवाई छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक मलेरिया से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं पाये गये।

No comments:

Post a Comment