Saturday 30 April 2016

प्रभारी मंत्री ने किया मेला क्षेत्र को पास फ्री घोषित, मंत्री पारस जैन ने कहा प्रवेश पर रोक रहेगी जारी


प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह ने पूरे मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर से रोक हटाने और मेला क्षेत्र को पास फ्री घोषित करने के फैसले के एक दिन बाद स्कूली शिक्षामंत्री पारस जैन के बयान ने एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। मंत्री पारस जैन ने कहा है कि शुक्रवार से कुछ क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश को रोक दिया जायेगा। यातायात की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिये यह फैसला लिया गया है। क्योंकि वाहनों की वजह से रास्तों में श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। मंत्री पारस जैन के बयान पर जब प्रभारी मंत्री से चर्चा की गई तो उन्होने सवाल का घूमा-फिराकर यह जवाब दिया कि वाहनों पर रोक नहीं रहेगी सिर्फ डाइवर्शन किया जायेगा, यानी कुल मिलाकर एक बार फिर से रास्तों को रोका जायेगा। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को लंबा सफर तय करना पड़ेगा और पुलिस की मनमानी का भी सामना करना पड़ेगा।

आज शाम 5 बजे से शंकराचार्य चौराहे से मुल्लापुरा और मुल्लापुरा से शंकराचार्य चौराहे तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
शंकराचार्य चौराहे से भूखी माता और भूखी माता से शंकराचार्य चौराहे तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
खाक चौक से मंगलनाथ और मंगलनाथ से खाक चौक तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
भीड़ के बढ़ने पर दूसरी जगहों पर भी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या मार्ग को डाइवर्ट किया जा सकता है।
                                  शाही स्नान के दिन दुर्गम ट्रैफिक प्लान और पुलिसिया रवैये की वजह से उम्मीद से काफी कम भीड़ स्नान के लिये जुटी थी। जिसकी वजह से शासन-प्रशासन की पेशानी पर सलवटें पड़ना शुरू हो गई थी। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक सभी ने इसका ठिकरा पुलिस और प्रशासन पर फोड़ा था। क्योंकि सुरक्षा के नाम पर मेला क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील कर दिया था, जिससे शिप्रा किनारे के लोग भी अपने घरों से निकल नहीं पाये थे। सीएम शिवराज सिंह और प्रभारी मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शहर के रास्तों को खोलने का आदेश दिया था, लेकिन लगता है एक बार फिर से धीरे-धीरे रास्तों को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है।  

No comments:

Post a Comment