Saturday 23 April 2016

सिंहस्थ में अपनी सुरक्षा खुद करें वीवीआईपी

राहुल दुबे|इंदौर. प्रदेश के स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिस से वायरलेस सिस्टम के जरिए गोपनीय सर्कुलर जारी हुआ है। यह देश के सभी राज्यों के प्रमुख सचिव, जनसंपर्क कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट, सभी राज्यों की हाई कोर्ट के प्रशासनिक कार्यालय को भेजा गया है। 10 लाइन के इस सर्कुलर में लिखा है कि उज्जैन सिंहस्थ-2016 के मद्देनजर प्रदेशभर का पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगा है। ऐसे में सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले किसी भी वीवीआईपी, वीआईपी को प्रोटोकॉल नहीं दिया जा सकता। वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। स्टेट प्रोटोकॉल अधिकारी व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने सर्कुलर जारी किया है। शिप्रा में
डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में राज्यों के मंत्री, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के जज, देश के नामी उद्योगपति उज्जैन आना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्टेट प्रोटोकॉल कार्यालय में 250 से ज्यादा वीवीआईपी ने उज्जैन आने के लिए प्रोटोकॉल मुहैया कराने की मांग की थी। यह डिमांड सिंहस्थ के शुरुआती दिनों की है। इसकी डिमांड और बढ़ेगी। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि किसी को प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। वीवीआईपी उज्जैन आकर अपने रुकने, शिप्रा तक जाने, अखाड़ों को देखने के इंतजाम खुद ही करें।
More on: http://www.simhasthaujjain.co.in




No comments:

Post a Comment