Friday 29 April 2016

हाई-फाई दावों के बीच फ्री वाई-फाई गायब


उज्जैन। कुंभ नगरी उज्जैन में 150 स्थानों पर फ्री-वाईफाई इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने का दावा मेला प्रशासन ने किया था। मगर सुविधा चुनिंदा जगहों के अलावा कहीं नजर नहीं आ रही। अफसरों ने भी खुद इस बात की तस्दीक की है। अधिकारियों के अनुसार बीएसएनएल ने महाकाल मंदिर, टॉवर चौक, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट सहित 52 जगह फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट शुरू किए हैं। इधर रिलायंस जियो सीएसआर एक्टिविटी के तहत 50 में से सिर्फ 22 स्थानों पर ही यह सुविधा शुरू कर पाया है। नईदुनिया ने प्रशासन और कंपनी द्वारा बताई फ्री इंटरनेट लोकेशन पर जाकर पड़ताल की तो देखने में आया कि नेटवर्क मिल ही नहीं रहा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए मप्र
सरकार ने सबसे हाईटेक, सुविधापूर्ण और सुरक्षित सिंहस्थ कराने की कवायद की थी। इसके लिए सिंहस्थ उज्जैन डॉट इन वेबसाइट, पोर्टल बनाया और सारथी व सिंहस्थ उज्जैन 2016 के नाम से दो मोबाइल एप भी। इन्हें दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच रन कराने के लिए फ्री वाई-फाई बेस्ड इंटरनेट सुविधा देने का दावा किया गया। विभिन्न स्तरों पर मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियों संग मीटिंग भी की। रिलायंस को सीएसआर एक्टिविटी के तहत जोड़ा और बीएसएनएल को भी।

5-7 स्थानों पर ही सिग्नल

बीएसएनएल से 52 जगह वाई-फाई सुविधा देने को सिस्टम स्थापित कराया। मगर सभी 6 जोन, 22 सेक्टर कार्यालय को छोड़ दे तो 5-7 जगह ही इंटरनेट सिग्नल मिल रहा है। इधर रिलायंस जियो का कई जगह नेटवर्क भी नहीं मिल रहा है। जबकि कंपनी के तकनीकी अधिकारी अमित बुखारिया का दावा है कि 50 में से 22 जगह फ्री इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवा रहे हैं।

यहां इंटरनेट मिलने का दावा

सभी 6 जोन, 22 सेक्टर कार्यालय, महाकाल मंदिर, गोपाल मंदिर, चिंतमन गणेश मंदिर, नानाखेड़ा बस स्टैंड, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंह घाट, त्रिवेणी, सिद्धवट, टॉवर चौक, रेलवे स्टेशन सभी सैटेलाईट टाउनशिप।

52 लाख स्र्पए में अनुबंध

बीएसएनएल को प्रति हॉट स्पॉट के लिए 1 लाख स्र्पए के हिसाब से मेला प्रशासन 52 स्थानों के लिए 52 लाख स्र्पए चुकाएगा। उपमेला अधिकारी सुजानसिंह रावत ने बताया कि सर्विस के अनुसार बीएसएनल को भुगतान किया जाएगा। रिलायंस जियो को अनुबंध मुताबिक सभी स्थानों पर सर्विसेज मुहैया कराने को पत्र भेजा है।

यह भी है प्रशासन का दावा 

हॉट स्पॉट के 300 मीटर के दायरे में वाई-फाई नेटवर्क मिल रहा।

10 से 15 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है।

अब तक 30 हजार से ज्यादा मोबाइल युजर्स फ्री- इंटरनेट सुविधा का लाभ ले चुके हैं।

ऐसे ढूंढे वाई-फाई नेटवर्क

मोबाइल का वाई-फाई बटन ऑन करें। सिग्नल सर्च करें। बीएसएनएल का नेटवर्क सिंहस्थ उज्जैन के नाम से ब्लिंक होगा, जबकि रिलायंस जियो का सिंहस्थ जियो नाम से। कनेक्टिविटी के लिए आपको अपना नाम, ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। ये इंट्री करने के बाद ओटीपी जनरेट होगा और आप फ्री- वाई-फाई इंटरनेट से जुड़ जाएंगे।
More on: simhastha mela
Reffered from: http://naidunia.jagran.com/

No comments:

Post a Comment