Monday 25 April 2016

सिंहस्थ महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए चलित एटीएम की विशेष सुविधा


उज्जैन । सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को पैसे निकालने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। प्रशासन के प्रयासों से मेला क्षेत्र में विभिन्न बैंकों द्वारा ‍चलित एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ऐसी ही सुविधा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मंगलनाथ जोन के सिद्धवट क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवायी गयी है। एटीएम में नगद राशि जमा करने की मशीन भी लगी है। साथ ही सिक्कों के वितरण की मशीन भी लगी है। कार्य दिवस में सिक्कों तथा नोटों के वितरण की व्यवस्था की गई है । इस
सुविधा का सिंहस्थ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 10, 20, 50  तथा100 रूपये के नये नोट और 1, 2, 5, 10  रूपये के सिक्के श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाये गये हैं ।श्रद्धालु इसका पूरा लाभ ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महाकाल की इस उज्जैन नगरी में अनेक महत्वपूर्ण मंदिर है । इसमें से सिद्धवट का भी अपना अलग महत्व है। मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित इस अति प्राचीन विशाल वट वृक्ष का महत्व प्रयाग और गया के अक्षयवट, वृन्दावन के वंशीवट और नासिक के पंचवट के समान है।इस घाट पर हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। लोकश्रुति के अनुसार यहाँ माँ पार्वती ने तपस्या की थी। नाथ पंथ के अनुयाइयों का यह प्रमुख स्थान रहा है ।

More on: http://goo.gl/vk2r4f

No comments:

Post a Comment