Wednesday 27 April 2016

सिंहस्थ सरचार्ज, रतलाम से उज्जैन 25 रुपए, उज्जैन से रतलाम 30 रुपए

उज्जैन. यदि आप ट्रेन से सिंहस्थ घूमने जा रहे हैं तो सामान्य श्रेणी का रतलाम से उज्जैन तक का किराया 25 रुपए लगेगा लेकिन उज्जैन से लौटते समय 5 रुपए सरचार्ज सहित 30 रुपए चुकाने होंगे। सिंहस्थ के लिए खासतौर पर उपलब्ध कराई सुविधाओं के बदले रेलवे यह सरचार्ज वसूल रहा है।

वह भी श्रेणी के अनुसार सामान्य से लेकर फ़र्स्ट एसी
तक अलग-अलग। सामान्य क्लास में सरचार्ज 5 रुपए है, तो एसी चेयरकार, थर्ड एसी और फर्स्ट एसी तक बढ़ते हुए यह 20 रुपए प्रति यात्री तक लिया जा रहा है। एक तरफ राज्य सरकार सिंहस्थ को लेकर बिना किसी टैक्स या शुल्क के करोड़ों रुपए खर्च कर तमाम सुविधाएं जुटा रही है, वहीं रेलवे द्वारा वसूला जा रहा सरचार्ज लोगों के गले नहीं उतर रहा। दो स्टेशनों के बीच आने-जाने में लग रहे अलग-अलग किराए को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी यात्रियों में है।
किसी भी स्टेशन से उज्जैन तक का किराया पहले की तरह ही लग रहा है लेकिन उज्जैन से लौटते समय सरचार्ज जुड़ जाता है। रेलवे द्वारा बिना सूचना के लिए जा रहे सरचार्ज को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है।

No comments:

Post a Comment