Tuesday 19 April 2016

ताजा हवा के लिए 60 फीट ऊंचे टॉवर पर होगा ध्यान-योग



उज्जैन | सुबह की ताजा हवा के लिए 60 फीट ऊंचे टॉवर पर ध्यान-योग होगा। मेला में धूल और अन्य तरह के वायु प्रदूषण से बचने के लिए इतनी अधिक ऊंचाई पर यह मेडिटेशन स्तूप बनाया है। सिंहस्थ में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शुद्ध वायु के लिए ध्यान केंद्र को ही ऊपर उठा दिया। यह टॉवर भूखी माता मंदिर रोड पर बना है।
आयोजकों का कहना है ध्यान के लिए सबसे जरूरी है एकांत और एकाग्रता है। ब्रह्ममुहूर्त में ताजी हवा के बीच ध्यान-योग कर सकें, इसलिए यह प्रयोग किया है। जमीन से 30-40 फीट ऊंचाई तक धूल के कण उड़ते रहते हैं। तरह-तरह के शोर भी होंगे। 60 फीट की ऊंचाई पर यह मेडिटेशन स्तूप इन दोनों असुविधाओं से मुक्त रहेगा। उज्जैन योगा लाइफ सोसायटी के अध्यक्ष गिरिजेश व्यास और मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया लोगों को सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से योग कुंभ किया है। 

No comments:

Post a Comment