Tuesday 26 April 2016

अब दो दिन बाद नया ट्रैफिक प्लान

उज्जैन। सिंहस्थ के दौरान, खासकर अमृत स्नान के दिन ट्रैफिक प्लान कैसा हो, इसको लेकर पूरा प्रशासन सुधार की कवायद में जुट गया है। जनप्रतिनिधियों व मीडिया के सुझावों के आधार पर नया प्लान तैयार होगा। दो दिनों तक इसका अध्ययन होगा, जनप्रतिनिधियों को दिखाकर जरूरी संशोधन किए जाएंगे। इसके बाद प्लान सबको बताया जाएगा। दूसरे अमृत स्नान में यही प्लान लागू होगा।सिंहस्थ के पहले अमृत स्नान के दिन जो प्लान लागू किया था वह न केवल फेल हो गया, बल्कि इसके कारण सरकार की साख पर पूरे देश में असर पड़ रहा है। 3 हजार करोड़ स्र्पए तैयारियों पर खर्च करने के बाद भी शहर के आम लोगों की फजीहत हो गई। अब सरकार ट्रैफिक
प्लान को सुधारने पर फोकस कर रही है।सोमवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों को एक जाजम पर बैठाया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने प्लान की खामियां गिनाईं। मीडिया ने भी संशोधन के रास्ते बताए। तय किया गया है कि दो दिन में प्रशासन अपना पूरा ट्रैफिक प्लान नए सिरे से तैयार करेगी और पहले जनप्रतिनिधियों को बताया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की कसौटी पर प्लान खरा उतरने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। जरूरत से ज्यादा खरीद लिए बेरिकेड्स उपयोगिता दर्शाने के लिए लगाए पूरे शहर में बेरिकेड्स के कारण भी लोग परेशान हैं। यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। एक विधायक ने कहा पूरे शहर में बेरिकेडिंग कर दी गई है। जहां जरूरत नहीं है वहां भी बेरिकेडिंग कर दी गई है। कुछ जगह तो दो स्टॉपर लगाए गए हैं। विधायक ने पूछा क्या बेरिकेडिंग की उपयोगिता दर्शाने के लिए इतने बेरिकेड्स लगाए गए हैं?अफसर भी टू-व्हीलर पर बैठकर मेला क्षेत्र में जाएं मीडिया ने भी अव्यवस्था पर अपना आक्रोश जताया। यह बात भी उठी कि एक ओर तो आम लोगों को रोका जा रहा है दूसरी ओर टिमटिमाती लाल बत्तियों की गाड़ियां आसानी से मेला क्षेत्र में जा रही हैं। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है और निराशा भी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां भीड़ वाले क्षेत्र में जा रही हैं। इस कारण भी लोग आने से बच रहे हैं। यह सुझाव भी उठा कि अमृत स्नान के समय अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी टू-व्हीलर पर बैठकर मेला क्षेत्र जाएं। इससे अच्छा संदेश भी जाएगा और आम लोगों को परेशानी भी नहीं होगी।

More on: http://goo.gl/vk2r4f

No comments:

Post a Comment