Wednesday 27 April 2016

कम्प्यूटर की स्पीड 'रेम' से और हमारी 'राम' से: बाबा कम्प्यूटर

सिंहस्थ मंगलनाथ क्षेत्र में 72 कमरे, विशाल प्रवचन हॉल और चार विशेष कुटिया नजर आए और साथ में श्रद्धालुओं का स्वागत चाय से हो रहा तो समझिए कि आप कम्प्यूटर बाबा के पंडाल में प्रवेश कर चुके हैं। सोफे पर बैठे बाबा हर घंटे में पंडाल में घूम रहे भक्तों के लिए चाय पीने की उद्घोषणा कराना नहीं भूलते हैं।

यह यहां की प्रसादी है। चर्चा में कम्प्यूटर बाबा कहते हैं कि कम्प्यूटर की स्पीड रेम से होती है और हमारी राम से। बता दें कि कम्प्यूटर बाबा (नामदेव दास त्यागी) ने नर्मदा के लिए अनेक आंदोलन किए हैं।


की-बोर्ड पर फर्राटे से चलती हैं अंगुलियां

बाबा कम्प्यूटर और लैपटॉप के की-बोर्ड फर्राटे से अंगुलियां चलाते हैं। उनके अनुयायी बताते हैं कि महाराज 9 मई को होने वाले दूसरे अमृत स्नान पर पेशवाई में लैपटॉप लेकर निकलेंगे। कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि आज के युग में धर्म के साथ-साथ आधुनिक टेक्नॉलाजी का उपयोग करना भी जरूरी है।

पैसा बहाया मगर...

कम्प्यूटर बाबा सिंहस्थ की व्यवस्थाओं से नाराज हैं। वे कहते हैं कि सरकार ने पैसा तो पानी की तरह बहाया, नर्मदा को शिप्रा से मिलाया, लेकिन अफसरों की अनुभवहीनता व्यवस्था पर पानी फेर रही है। श्रद्धालुओं को संतों व घाटों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस के व्यवहार से कुंभ में लोगों को पैदल चलना भी तकलीफ दायक बन गया है।
More on:
http://goo.gl/vk2r4f

No comments:

Post a Comment