शाही स्नान और सिंहस्थ मेला घूमने बाहर से आ रहे यात्रियों की फजीहत हो गई। उनके लिए उज्जैन पहुंचना मुश्किल वाला काम हो गया। शहर के बाहर करीब 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई।शाजापुर, मक्सी, इंदौर आदि मार्गों से शहर की ओर आने वाले वाहनों को पुलिस ने अंदर नहीं घुसने दिया। इस वजह से वाहनों के चक्के थम गए। जो लोग छोटी गाडिय़ों से थे उन्हें भी काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस का ट्रैफिक प्लान लागू होते ही शहर के भीतरी मार्गों पर भी जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर दोपहिया, चौपहिया वाहनों को रूट डायवर्ट करके भेजा गया।
Friday, 22 April 2016
शाही स्नान के लिए उज्जैन पहुंचना हुआ मुश्किल, शहर के बाहर लग रही 10 किमी लंबी लाइन
शाही स्नान और सिंहस्थ मेला घूमने बाहर से आ रहे यात्रियों की फजीहत हो गई। उनके लिए उज्जैन पहुंचना मुश्किल वाला काम हो गया। शहर के बाहर करीब 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई।शाजापुर, मक्सी, इंदौर आदि मार्गों से शहर की ओर आने वाले वाहनों को पुलिस ने अंदर नहीं घुसने दिया। इस वजह से वाहनों के चक्के थम गए। जो लोग छोटी गाडिय़ों से थे उन्हें भी काफी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस का ट्रैफिक प्लान लागू होते ही शहर के भीतरी मार्गों पर भी जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर दोपहिया, चौपहिया वाहनों को रूट डायवर्ट करके भेजा गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment