Thursday 28 April 2016

उज्जैन की सिटी बसों में अब कहीं भी घूमें मुफ्त


सरकार ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ाने के लिए सिटी बसों में घूमना पूरी तरह फ्री कर दिया है। सिंहस्थ में कम भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दरअसल सरकार ने सिंहस्थ के पहले अमृत स्नान में 1 से डेढ़ करोड़ लोगों के आने के आने का अनुमान लगाया था लेकिन भीड़ आधी भी नहीं जुटी थी।
अब मेला शुरू हुए पांच दिन हो गए, फिर भी भीड़ बढ़ने की बजाय घटती जा रही है। इस बात से चिंतित सरकार ने भीड़ बढ़ाने के लिए शौचालय और पानी की स्थिति में सुधार लाने को सख्त फैसले लिए और गुस्र्वार से मेला अवधि
तक सिटी बसों में घूमना पूरी तरह फ्री कर दिया। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बस ऑपरेटरों को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। बस फेरे के हिसाब से सरकार उन्हें भुगतान करेगी। वाहन पास की अनिवार्यता भी खत्म मेला क्षेत्र में वाहन अब बिना किसी रोक टोक के ले जा सकेंगे। ट्रैफिक प्लान को लेकर शिवराज सरकार की हुई किरकिरी के बाद प्रशासन ने वाहन पास की
अनिवार्यता खत्म कर दी है। इसका असर बुधवार को ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाहनों के जाम के रूप में दिखाई दिया। मैजिक व ऑटो रिक्शा किराया नए सिरे से तय शहर के 28 रूटों पर टाटा मैजिक और ऑटो रिक्शा का किराया नए सिरे से निर्धारित कर दिया गया है। अब मैजिक में यात्रियों से न्यूनतम किराया तीन
किलोमीटर तक की दूरी के लिए 7 स्र्पए वसूला जाएगा। ऑटो रिक्शा में यात्रियों को प्रथम एक किलोमीटर की दूरी के लिए 9 स्र्पए देना होंगे। इसके बाद तीन किलोमीटर से अधिक पर प्रति यात्री 20 स्र्पए देना होंगे। ई-रिक्शा के लिए प्रति यात्री 10 स्र्पए किराया निर्धारित किया है। मंत्री बोले- कोई ज्यादा किराया वसूले तो मुझे करें गाड़ी का नंबर मैसेज ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा है कि किसी भी यात्री से अगर ऑटो चालक निर्धारित दर से ज्यादा किराया वसूले तो उन्हें मोबाइल नंबर 94251 71211 पर ऑटो का नंबर एसएमएस करें। कार्रवाई जरूर होगी।

More On: http://simhasthaujjain.co.in/


No comments:

Post a Comment